
Share my Bible is impacting the world today by GOD's word through Bible, Songs and Churches worldwide. Join us to be a part of this gospel mission to change this world.
Tu Changa Karta Hai | Jaago Music | Lyrics
Hindi
Verse 1
तेरे कोड़े खाने से, मिली चंगाई
खून के वसीले से, पाऊ शिफा
सूली पे हर घाव ने, बख्शी मेरी जिंदगी
कोई बिमारी अब न छू सके
Chorus
तू चंगा करता है
तू चंगा करता है
येशु तू चंगा करता है
तू जीवन देता है
तू जीवन देता है
येशु तू जीवन देता है
Verse 2
मुश्किलों और दर्द में, येशु नाम पुकारुं
सारा डर निकल जाए, जब तुझको निहारु
तेरे वायदों पे मैं, अटल दृढ़ बना रहूं
हालात हर, वचन से बदलूं
Chorus
तू चंगा करता है
तू चंगा करता है
येशु तू चंगा करता है
तू जीवन देता है
तू जीवन देता है
येशु तू जीवन देता है
Bridge
स्वर्ग से, धरती पे बरसे तेरी चंगायी (x2)
स्वर्ग से, धरती पे बरसे तेरी चंगायी (x2)
स्वर्ग से, धरती पे बरसे तेरी चंगायी
स्वर्ग से, धरती पे बरसे
Chorus
तू चंगा करता है
तू चंगा करता है
येशु तू चंगा करता है
तू जीवन देता है
तू जीवन देता है
येशु तू जीवन देता है

Please note that all the above lyrics are submitted by various website users and Sharemybible.com has no ownership over the data. In case of any Errors or any Edits ,Please Email us at sharemybible@gmail.com. We are happy to help you!